उमराव सिंह देणोक
उमराव सिंह देणोक

Ramdevra pedal ytra 2019

#ऐतिहासिक_रामनवमी_आऊ
आज आऊ में रामनवमी महोत्सव को लेकर भव्य "भगवा वाहन रैली" "विश्व हिन्दू परिषद" ,"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" एवं "बजरंग दल" सहित अनेकों हिन्दू संगठनों व स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में क्षेत्र सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Opning Ceremony of My New Restaurant..

आज पुलिस थाना देचू के नए थाना अधिकारी महोदय राजेश जी विश्नोई का स्वागत किया
बहुत कम समय में राजस्थान ही नहीं पुरे भारत वर्ष में अपनी अलग पहचान बनाई है हमें गर्व है आपके गायिकी पर
बहुत खूब गायिका आकृति मिश्रा
बहुत ही शानदार आवाज में
प्रसिद्ध भजन

करनी माता
देशनोक

वास्तविक सौंदर्य ................................
________________________________
एक लड़की ने अपने पिता से पूंछा -
पापा मैं अपने शरीर के कितने हिस्से को ढकूं और कितने हिस्से को खुला छोड़ दूं ?
पिता का बड़ा खूबसूरत जबाब मिला - बेटा जितने हिस्से पर तुम नर्क की आग सहन कर सको उतना हिस्सा खुला छोड़ दो,,
लड़की बोली- ऐसा क्यों पापा ?🤔🤔
पापा- क्योंकि पर्दा करना बहुत जरूरी है क्योंकि तुमने श्री कृष्ण की गोपियों के कपड़े चुराने बाली कहानी तो सुनी होगी जब गोपियां तालाब में निर्वस्त्र होकर नहाती थी तो भगवान श्री कृष्ण गोपियों के कपड़े उठा ले जाते थे और उनको परेशान करते थे वो ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि वो नही चाहते थे कि कोई भी स्त्री बिना कपड़ों के नहाये,,
क्योंकि गोपियों को इंसान के अलावा जीव जंतु पशु पक्षी मछली व अन्य जानवर भी देखते थे,, जिसका ज्ञान गोपियों को नही था,, इसलिए वो बिना कपड़ों के नहाने के लिए मना करते थे व स्त्री को पर्दे में रहने की शिक्षा देते थे, लेकिन कुछ लोगो ने इसका उल्टा अर्थ निकाल लिया,,
लड़की बोली - पापा अगर में पर्दा करूँगी तो खूबसूरत कैसे दिखूंगी ?🤷♀🤷♀👸👰
पिता - इसका जबाब में बेटा बाद में दूंगा,,
कुछ दिन बाद पिता काम से विदेश चला गया,, और
वहाँ से उसने लड़की के लिये गिफ्ट भेजा,,🎁🎁
लड़की ने गिफ्ट खोला उसमे एप्पल का मोबाइल था,,📱📱
पिता का फोन आया -
बेटा गिफ्ट कैसा लगा ?
लड़की - बहुत अच्छा
पिता - बेटा अब क्या करोगे
लड़की - सबसे पहले मैं इस फोन का स्क्रीनगार्ड और कबर ख़रीदूंगी
पिता - इससे क्या होगा ?
लड़की - इससे फोन सेफ रहेगा
पिता- क्या ये सब लगाना जरूरी है ?
लड़की - हां पापा बहुत जरूरी है
पिता - क्या ऐप्पल कंपनी के मालिक ने ये लगाने के लिए बोला है ?
लड़की - हा पापा बॉक्स में इंस्ट्रक्सन लिखे है कि ये जरूर लगाएं
पिता - इनको लगाने से फोन खराब तो नही दिखेगा ?
लड़की - नही पापा इसको लगाने से मेरा फोन और ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेगा,,
पिता - बेटा जब एक मोबाइल की सेफ्टी और खूबसूरत दिखने के लिए इस्क्रीनगार्ड और कबर बहुत इम्पोर्टेन्ट है।
तो बेटा तुम तो उस ईश्वर की नायाब रचना हो,,
तुम्हारी सेफ्टी और खूबसूरती के लिये ही उसने पर्दा करने को कहा है,, जब इस्क्रीनगार्ड और कबर से मोबाइल खूबसूरत हो जाता है उसी प्रकार पर्दा करने से तुम भी और ज्यादा खूबसूरत दिखोगी और सब तुम्हारी इज्ज़त भी करेंगे,,
,,शरीर खुला रखने से नही ढकने से खूबसूरती आती है,,
और ये केवल तुम पर नही हर इंसान पर लागू होता है वो चाहे स्त्री हो या पुरुष,,
अगर हम लोग भी निर्वस्त्र होकर घूमने लगे तो जानवरों और हममें कोई फर्क नही, और न ही हमे खुद को बुद्दिजीवी कहने का अधिकार है,,
बेटी की आखों के आंसू थे 😭😭
आज पिता ने अपनी बेटी को जिंदगी की एक महत्वपूर्ण शिक्षा दे दी,,,
अगर आप को इस कहानी से प्रेरणा मिली हो तो अपने परिवार में अपने बच्चों को सुनाए और अन्य लोगो को भी भेजें....✍🙏🙏
दोस्तों मेरी आईडी को फॉलो करने का कष्ट अवश्य करें प्लीज दोस्तों

#जोधपुर में देश के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मौजूद है लेकिन किसी का नामकरण मायड धरा के इस महान् सपूत #शहीद_मेजर_शैतानसिंह_भाटी के नाम पर नहीं हुआ ।।
जिस जांबाज सपूत नें चीनी आक्रमण (1962)के समय तत्कालीन शीर्ष नेतृत्व और कमान प्रमुख लै.ज.कौल द्वारा दिए गए पीछे हटने के आदेश को नहीं मानते हुए आगे बढ चीनी सेना के छक्के छुडा दिये थे, शरीर गोलियों से छलनीं हो गया था,दोनों हाथ क्षत विक्षत हो गये थे लेकिन पाँव से ट्रिगर दबाते हुए कई चीनियों को मौत के घाट उतार दिया था ...
लेकिन दुख और दूर्भाग्य की बात है कि
ऐसे जांबाजों की जगह राजनैतिक कुनबे के लोगों के नामों का देश और समाज में महिमामण्डन हो रहा है , ।।
आज जोधपुर में जयनारायणव्यास वि.वि,,राधाकृष्णन् आयुर्वेद विवि कमलानेहरू काँलेज ,सरदारपटेल पुलिस विवि,गांधी स्कूल,मौलानाकलाम विवि,बरकत्तुल्लाखाँ स्टेडियम के कारण इन नेताओं के नाम हर बच्चे की जुबान पर है ,लेकिन मायड धरा के इस महान् सपूत का नाम सम्मान के लिए तरस रहा है।।।।
उमराव सिंह देणोक

#फैसला क्या होगा वो वक्त को मंजूर हैं #
*लेकिन संघर्ष में कोई कमी नही छोड़ेंगे*
''''''' (उमराव सिंह देणोक)''''''''


जोधपुर के #इतिहास की ईंटे हिला कर अपने नाम का परचम लहराने वाले शख्श का #लटियाल_नगरी फलौदी में #भव्य स्वागत समारोह रखा गया है,
आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को #सफल बनाने में हमारे मददगार बनें,
ानी🙏🚩।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Telephone
Website
Address
Jodhpur City
342308